Home>>देश प्रदेश>>मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी: नाथद्वारा में खुलेगा सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय
देश प्रदेश

मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी: नाथद्वारा में खुलेगा सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (एसीईएम) कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में देलवाड़ा एवं खमनोर तहसीलें, 29 पटवार मंडल तथा 126 राजस्व ग्राम होंगे। नाथद्वारा तहसील को पुनर्गठित उपखण्ड कार्यालय नाथद्वारा के क्षेत्राधिकार में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2022-23 में नाथद्वारा में एसीईएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!