उदयपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम व राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों पर ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन 30 मई को सुबह 9 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास में किया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा ने बताया कि यह ऑनलाइन साक्षात्कार अध्यापक लेवल 1 व 2, पुस्तकालय अध्यक्ष तृतीय, प्रयोगशाला सहायक तृतीय, कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर शिक्षक तृतीय एवं सहायक कर्मचारी के रिक्त पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है।