फतहनगर। बिजली विभाग की कछुआ चाल ऐसी है कि चंगेड़ी को थ्री फैस आपूर्ति करने वाली लाइन को दुरस्त करने में 48 घंटे लगा दिए।
फतहनगर से चंगेड़ी को जाने वाली लाइन का एक तार चंगेड़ी सीनियर स्कूल के सामने टूट कर गिर गया था। इस तार के गिरने से स्कूल की बगिया में लगे पौधे जल कर राख हो गए। इस तार को बदलने में विभाग की गति इतनी धीमी रही कि 48 घंटे का वक्त लग गया। दो दिन से कुओं पर बिजली नहीं पहुंची जिससे खेतों में खड़ा हरा चारा सूखने के कगार पर पहुंच गया। किसान बेचारे क्या करें जब विभाग के दफ्तर में कर्मचारी ही कॉल अटेंड नहीं करते। इतना ही नहीं विभाग के कनिष्ठ अभयंता तक उपभौक्ताओं के कॉल उठाकर जवाब नहीं देते। ऐसे में लोग जानकारी के अभाव में खेतों पर बिजली के आने का इंतजार ही करते रहे। लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन विभागीय अधिकारियों को इससे क्या लेना। वार्ड 15 के पूर्व पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा ने भी इस बात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। रविवार की शाम को उक्त लाइन की आपूर्ति बहाल हो पायी लेकिन किसानों के लिए तो आपूर्ति सोमवार को ही हो पाएगी।