उदयपुर । सलूंबर नगरपालिका क्षेत्र में उपचुनाव का मामला । मतगणना में भाजपा प्रत्याशी की जीत । सलूंबर नगर पालिका वार्ड नंबर 9 में हुआ था उपचुनाव । रविवार को हुआ था मतदान ।रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार ने दी जानकारी । भाजपा प्रत्याशी को मिले 248 वोट,कॉंग्रेस को 212, नोटा को 06 वोट । भाजपा की अनिता 36 वोट से जीतीं ।