फतहनगर। हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की 482वीं जयन्ती यहां समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाई गई।
नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ तथा महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रातः7.30बजे आवरीमाता मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई। गाजे बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा गुजरी। शोभायात्रा में भीलू राणा की सज्जित झांकी में पूर्व पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती ने भीलू राणा का किरदार निभाया। शोभायात्रा का नगवासियों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया। अनेक स्थानों पर लोगों ने शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार भी लगाए। शीतल पेय आदि की व्यवस्था भी की गई। प्रताप चौराहा पहुंच कर सभी ने प्रताप की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया। समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने प्रताप के शौर्य को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी ने की जबकि पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान,भूपालसागर प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत,पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,सुरेन्द्रसिंह राव,कल्याणसिंह पोखरना,भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष रीतु अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,नगर कांग्रेस के अध्यक्ष थावरचंद बापना, कुलदीपसिंह चुण्डावत,गोवर्धनसिंह झाला,गाडरी समाज अध्यक्ष माधवलाल गाडरी आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष अभिमन्युसिंह राणावत सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। संचालन भोमसिंह चुण्डावत ने किया। उक्त जानकारी प्रचार मंत्री महेन्द्रसिंह झाला ने दी। समारोह में संस्थान के महामंत्रह प्रहलादसिंह राणावत,भगवतसिंह राठौड़,पूरणसिंह राणावत,पर्वतसिंह राणावत,रूपसिंह राणावत,भगवतसिंह राणावत,संतयसिंह शक्तावत,बादलदेव सिंह राणावत,कर्नलसिंह,राजवीरसिंह,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल,हेमलता देवड़ा,सोहनलाल खटीक,नारायण मोर,हमीदा बानू,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रताप जयन्तीः जन-जन ने किया प्रताप के शौर्य को नमन, समारोहपूर्वक मनी प्रताप जयन्ती,निकली शोभायात्रा
फतहनगर - सनवाड