उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र उदयपुर की ओर से साइकिल रैली निकली का शुभारंभ 3 जून को सुबह 7 बजे फतेहसागर के देवाली छोर से होगा।
जिला युवा समन्वयक पवन घोसलिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र उदयपुर व स्मार्ट सिटी उदयपुर एवं साइकिल क्लब उदयपुर व अन्य स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित इस 7.5 किमी साइकिल मैराथन में 75 युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर के चयनित 75 जिलों में किया जा रहा है, जिसमें उदयपुर जिला भी शामिल है। यह रैली देवाली छोर फतेहसागर से प्रारंभ होकर राजीव गांधी पार्क, शिल्पग्राम, बड़ी रोड होते पुनः देवाली छोर पर सम्पन्न होगी। इस रैली में पर्यावरण संरक्षण व स्वस्थ जीवन शैली के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।