उदयपुर । भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार 6 जून को सुबह 8 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे दोपहर 1.15 बजे उदयपुर पहुंच कर जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के लाभार्थियों से संवाद करेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे जिला परिषद सभागार में ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। वे 3.15 पर सर्किट हाउस जाएंगे और शाम 4.45 बजे केन्द्र सरकार के विभिन्न संस्थाओं तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली, गणगौर घाट का दौरा करेंगे। वे शाम 5.45 बजे प्रताप गौरव केन्द्र में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी दिन शाम 7.35 बजे वायुयान से मुंबई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।