फतहनगर। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने आज नुपूर शर्मा के हजरत मोहम्मद को लेकर टीवी डिबेट के दौरान दिए गए बयानों को लेकर नायब तहसीलदार सनवाड़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम फैजान ऐ मदीना कमेटी के सदर शरीफ मोहम्मद शेख, सचिव मोहम्मद इब्राहिम मंसुरी, गफ्फार भाई, हाजी सफी मोहम्मद, हाजी जाकिर हुसैन, शब्बीर भाई, शरीफ मोहम्मद, रियाज मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन आदि के नेतृत्व में समाजजन सनवाड़ नायब तहसील पहुंचे तथा नुपूर शर्मा को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यवर्द्धनसिंह परमार के विरूद्ध भी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया गया कि परमार ने अजमेर की दरगाह को जानकारी के बगैर शिव मंदिर बताकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है।
फतहनगर - सनवाड