Home>>उदयपुर>>अग्निपथ योजना के विरोध में रालोपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
उदयपुर

अग्निपथ योजना के विरोध में रालोपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिलाध्यक्ष भेरूशंकर जाट के नेतृत्व में राष्ट्रपति और रक्षामंत्री के नाम उदयपुर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष जाट ने बताया कि आज आरएलपी सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार यह सांकेतिक प्रदर्शन और ज्ञापन था, जिसमें मुख्य मांग राजस्थान सहित देश भर में विगत दो वर्षों से भारतीय सेना में सेना भर्ती रैली का आयोजन नहीं होने से राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के सपने को गहरा आघात लगा है। ऐसे में युवाओं को सेना में जाने के लिए दो वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए जल्द से जल्द पहले की भांति सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ किया जाए।
सेना में संविदा आधारित भर्ती की यह कार्य योजना किसी भी रूप से देश, जनमानस व भारतीय सेना के हित में नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए ऐसी योजना को अमलीजामा नहीं पहनाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में आरएलपी उदयपुर जिलाध्यक्ष भेरूशंकर जाट, देहात अध्यक्ष कालूलाल लोहार, महिला मोर्चा मंत्री शिवानी चौधरी, खेरवाड़ा से पंचायत समिति सदस्य अश्विन दरनंगा, अल्पसंख्यक मोर्चा से मोनिस खान, भंवरलाल रावत, नारायणलाल जाट, प्रकाश सेन, हेमंत सोनू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!