फतहनगर। कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण में नवनिर्मित व्यापार मण्डल के भवन का उद्घाटन रविवार को होगा।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल एवं खुदरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला के अनुसार नव निर्मित भवन का उद्घाटन रविवार प्रातः 10.15 बजे अपर जिला सेशन न्यायाधीश उदयपुर श्रीमती अभिलाषा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली सुश्री साक्षी शर्मा करेगी जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,विधायक धर्मनारायण जोशी एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल,मावली उपखण्ड अधिकारी सुनिल शर्मा एवं भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया आदि का विशिष्ट आतिथ्य भी मिलेगा।