फतहनगर। पावनधाम संस्थान के तत्वावधान में पावनधाम परिसर में रविवार को निःशुल्क बाल रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्री सौभाग्य शिशु सेवा केन्द्र पर रविवार को दोपहर 12 से 3बजे तक बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विनय अरोड़ा परामर्श प्रदान करेंगे। पावनधाम संस्थान अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा के अनुसार पावनधाम में प्रत्येक रविवार को उक्त परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक माह की 23 तारीख को अलख नयन मंदिर उदयपुर द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच का शिविर भी लगाया जाता है। जांच उपरान्त आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का उदयपुर ऑपरेशन किया जाता है।
फतहनगर - सनवाड