Home>>मावली>>बारिश की कामना को लेकर ईंटाली के ग्रामीणों ने किया हवन
मावली

बारिश की कामना को लेकर ईंटाली के ग्रामीणों ने किया हवन

फतहनगर। ईंटाली के ग्रामीणों ने बारिश की कामना को लेकर हवन किया तथा आहुतियां दी।
पंचायत के चायला खेड़ा चामुंडा माता खेड़ाखूंट माताजी के स्थान पर इंटाली चायला खेड़ा के ग्राम वासियों द्वारा यज्ञ हवन किया गया। बरसात की अच्छी कामना को लेकर गांव के बुजुर्ग,युवा व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित नारायण लाल पुष्करणा, बद्री शंकर मेनारिया, पन्नालाल पुष्करणा, कान्हा पंडित द्वारा यज्ञ एवं हवन कराया गया। इस दौरान उद्भव पटेल, काशीराम चौहान, गुलाब,हीरा, बाबूलाल जणवा, हरिराम गाडरी,शंकर बांदीवाला, काशीराम,भूरालाल,कालू,बालू, भोपाजी वेणी राम भील, लक्ष्मण, भंवर, राजू, इंटाली से गहरी लाल,कालूलाल,उदय लाल,मांगीलाल सुथार,गुलाब गाडरी,लोकेश गाडरी,तोलीराम गाडरी, बाबा नारायण सीरवी सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
वृद्धजनों का मानना है। कि चामुंडा माता का ऐसा परचा है कि यहां पर हवन यज्ञ होने के बाद अवश्य ही बारिश होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!