फतहनगर। बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही पालिका क्षेत्र में सड़कें भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। ऐसे में हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को सावधानी रखने की जरूरत है।
नवीन बस स्टेण्ड के समीप सनवाड़ व फतहनगर के बीच हाइवे सर्किल पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। खास बात यह है कि इस पर पानी भर जाने से सड़क क्षतिग्रस्त होने का किसी को आभास भी नहीं हो पाता। ऐसे में कई लोग पानी में गिरे भी हें। आस पास के लोगों ने सजगता दिखाते हुए इस स्थान पर बैरिकेट्स लगा दिया ताकि वाहन चालकों को क्षतिग्रस्त सड़क का आभास हो सके तथा हादसे को रोका जा सके। इसके अलावा हाइवे के किनारे पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क भी पानी गिरने से धंस रही है। रात के अंधेरे में यदि कोई वाहन सड़क से नीचे उतर गया तो उसके फंसने अथवा उलटने की संभवना बनी हुई है।