उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार बुधवार को उदयपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल नमूने एकत्रित कर क्लोरीन परीक्षण करवाया गया।
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विपीन जैन ने बताया कि इस परीक्षण के तहत जिले के उदयपुर शहर, मावली, गिर्वा, लसाडिया, ऋषभदेव, सराड़ा, बड़गांव व भीण्डर सब डिविजन में विभिन्न स्थानों से जल के नमूने एकत्रित कर पानी में क्लोरिन की जांच करवाई गई। जांच के दौरान सभी नमूनों में क्लोरीन निर्धारित मात्रा में पाया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिलेवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए कलक्टर के निर्देशों पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सामान्यतया नियमित रूप से क्लोरिन की मात्रा चैक की जाती है और वर्तमान में अभियान के तहत प्रतिदिन लगभग 20 विभिन्न क्षेत्रों में यह परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सभी टंकियों की सफाई प्रत्येक छह महीनों में की जाती है।
Home>>उदयपुर>>कलेक्टर के निर्देश पर हुई पानी में क्लोरिन की जांच, उदयपुर जिले में मिल रहा है स्वच्छ पेयजल
उदयपुर