जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सांगानेर, जयपुर स्थित महिला सदन में 12 बेटियों का विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को महिला संगीत व मेहदी की रस्म में डॉ. अर्चना शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड, जयपुर द्वारा शिरकत की गई।
उन्होंने कहा कि महिला सदन में आवासरत व निराश्रित महिलाओं का विवाह द्वारा पुनर्वास कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक सरोकार निभाते हुए उनकी शादी की जा रही है।
डॉ. शर्मा द्वारा इस विवाह समारोह में 12 आवासनियों की दुल्हनों के लिए शादी के जोड़े तथा घर गृहस्थी के लिए आवश्यक सामान जैसे दुल्हन ब्राइडल ड्रेस डिनर सैट पखा गैस चुल्हा, सिलाई मशीन, दुल्हे दुल्हन हेतु हाथ घडिया, दीवार घड़ीया साडीया शाल दरडे केक प्रेस व गृहस्थी के काम आने वाले अनेक सामानों के 12 सेट भेंट की गई। इन सामाग्रियों का संग्रहण रोटरी क्लब जयपुर नार्थ, रोटरी क्लब, जयपुर सिटीजन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उपलब्ध कराये गये।
डॉ. शर्मा द्वारा वर वधु को मंगलमय जीवन की शुरूआत हेतु शुभ कामना प्रदान की गई।