उदयपुर, 7 जुलाई। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी आज कन्हैयालाल हत्याकांड में गवाह राजकुमार शर्मा के उदयपुर स्थित निवास पर पहुंचे और उनसे व परिजनों से मिलकर उनकी हौंसला आफजाई की और परिवार कीे रोजगार की स्थिति को देखते हुए अपने विधायक के वेतन से पच्चीस हजार रुपये का चेक परिवार को भेंट किया।
विधायक जोशी ने बताया कि भय व असुरक्षा के भाव में राजकुमार व उनका परिवार सहमा हुआ है,रोजगार का संकट हो गया है। जोशी के साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खोखावत, विजय प्रकाश विप्लवी, पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता, भाजपा नेता अशोक सिंघवी, मगन जोशी व भूपाल बाबेल भी साथ थे।
उदयपुर