उदयपुर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा गुरुवार को गोगुन्दा दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने गोगुन्दा के काछबा क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। कलक्टर ने विद्यालय परिसर सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण एवं जरूरतमंद बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इन स्कूलों की स्थापना की है। उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों के साथ नवाचारों का समावेश करते हुए स्कूली बच्चों को उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने पोषाहार कक्ष का अवलोकन कर पोषाहार सामग्री का जायजा लिया और पोषाहार की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरफराज मंसूरी ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में कलक्टर को अवगत कराया। इस दौरान कलक्टर ने किया जनसंवाद भी किया। गोगुन्दा दौरे के दौरान कलक्टर ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों-संस्थाओं का भी अवलोकन किया।