उदयपुर। जुलाई माह में 9 व 10 जुलाई को ईदुलजहा को देखते हुए उदयपुर शहर व जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 8 जुलाई को पृथक-पृथक बैठक का आयोजन किया जाएगा। एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में 8 जुलाई को सुबह 10 बजे हिन्दू समुदाय के प्रबुद्धजन एवं शाम 5 बजे शांति समिति के सदस्यों की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।