फतहनगर। समाजसेवी बापूलाल लोढ़ा अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।
संघ संरक्षक मनोहरलाल कावड़िया,लालचंद मारू व नक्षत्रमल लोढ़ा तथा संघ सदस्यों की उपस्थिति में लोढ़ा के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी में अशोक कुमार चपलोत को उपाध्यक्ष,चौथमल कोठारी को मंत्र एवं धीरज सरूपरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संघ सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए बधाई दी।