सांसद जोशी ने नई दिल्ली में रेलमंत्री एवं रेलवे बोर्ड चेयरमेन से की भेंट
नई दिल्ली. चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना एंव प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड चेयरमेन श्री विनय कुमार त्रिपाठी से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र के रेलवे से संबधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र की नवीन आमान परिवर्तीत लाईन मावली-बड़ीसादड़ी के तैयार हो जाने के संबध में बताया की इस मार्ग पर इसी माह से यात्री गाड़ी के प्रारंभ हो जाने की तैयारी कर ली हैं जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस मार्ग पर बड़ीसादड़ी से उदयपुर वाया मावली यात्री गाड़ी के लगाये जाने का प्रस्ताव हैं।
सांसद जोशी ने बताया की इस गाड़ी के प्रातः लगभग 6-7 बजे बड़ीसादड़ी से रवाना होकर 9 बजे के लगभग उदयपुर पंहुचने एवं उदयपुर से शाम को रवाना होकर रात तक बड़ीसादड़ी पंहुचनों से मावली, वल्लभनगर, भीण्डर, कानोड़, डुंगला, बड़ीसादड़ी तहसीलों के हजारों परिवारों के लोगो को रोजाना के लिये उदयपुर आने जाने के लिये सुविधाजनक एवं सस्ता साधन उपलब्ध हो सकेगा, वर्तमान में इस क्षेत्र के लोग किराये शहर में रह रहे हैं, इस गाड़ी के चलने से वो अपने परिवार के साथ रह पायेगें।
इसी प्रकार मेवाड़ की बहुप्रतिक्षित उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तीत लाईन पर भी आगामी माह में यात्री गाड़ी चलाये जाने का प्रस्ताव हैं। वर्तमान में इस मार्ग का कार्य लगभग पुर्ण हो चुका हैं तथा अतिंम सी.आर.एस. निरिक्षण भी जल्द ही होना हैं, इसके पश्चात यह मार्ग भी रेल चलाये जाने के लिये तैयार हो जायेगा। इस मार्ग पर आगामी माह में रेल चलाये जाने के लिये रेलमंत्री ने आश्वस्त किया हैं।
इसके साथ ही मावली-बड़ीसादड़ी एवं उदयपुर-अहमदाबाद के ब्रोडगेज लाईन पर विद्युतीकरण का कार्य भी प्रगतिरत हैं।
सांसद जोशी ने रेलमंत्री से अहमदाबाद-उदयपुर रेल को कोटा तक चलाये जाने का आग्रह किया जिससे इस मार्ग पर कोटा से अहमदाबाद के मध्य दैनिक गाड़ी चलने से चित्तौड़गढ़ व उदयपुरवासियों को अहमदाबाद एवं कोटा जाने के लिये सुविधाजनक गाड़ी उपलब्ध हो जायेगी।