उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया उदयपुर में कन्हैया लाल साहू प्रकरण में स्वर्गीय कन्हैया लाल के सहायक रहे श्री ईश्वर जी गौड़ व श्री राजकुमार जी शर्मा के निवास पर जा कर उनके परिवार से कुशलक्षेम पूछी व उनको सांत्वना दी व उचित सहायता का आश्वासन दिया ।