उदयपुर। रविवार को उदयपुर मे पूज्य गूरूदेव श्री रितेश मुनि जी म सा एव श्री प्रभात मुनि जी म सा का वर्षावास के लिए मंगल प्रवेश हुआ।
प्रवेश के अवसर पर जैन समाज के महिला एवं पुरूषों ने संतों की हर्षोल्लास के साथ अगवानी की। इधर वल्लभनगर में शनिवार को कोमल मुनि के चातुर्मास प्रवेश के बाद 13 जुलाई से व्याख्यान होंगे।