उदयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उद्यमिता पखवाड़ा के तहत कृषि मण्डी यार्ड (अनाज) उदयपुर में 12 जुलाई को सुबह 11 बजे एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा। मण्डी सचिव पंकज पारख ने बताया कि इस सेमिनार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। पारख ने बताया कि इस अवसर पर योजना के तहत खाद्य इकाई लगाने वालों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे एवं हाथों-हाथ ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सबमिट होंगे।
सेमिनार में योजना के स्टेट कोऑर्डिनेटर अंकित शर्मा एवं श्रवण कुमावत योजना की विस्तृत जानकारी देंगे। इस योजना में नई एवं पुरानी खाद्य इकाइयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए तक का अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण सहायता का प्रावधान है। शिविर में उद्योग, राजीविका व बैंकों के अधिकारी-प्रतिनिधि भाग लेंगे।