फतहनगर। मंगलवार को पालिका सभागार में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् आगामी 15जुलाई से आयोजित होने वाले वार्ड अनुसार शिविरों के संबंध मंे पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में पालिका के सभी निर्वाचित एवं मनोनीत पार्षद मौजूद थे।
बैठक में अधिषाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि पालिका क्षेत्र में वार्ड अनुसार सर्वे किया जा रहा है जिसमें सभी पार्षदगण अपनी भागीदारी देते हुए अपने वार्ड में पट्टे से वंचित लाभार्थियों को प्रेरित कर पट्टे हेतु पालिका में आवेदन करने हेतु आग्रह किया गया। जिनके पूर्व में लीज होल्ड के पट्टे जारी हो चूके है वह अपने पट्टो को सरेन्डर कर फ्री-होल्ड के नवीन पटटे प्राप्त कर सकते है। साथ ही बैठक में 87 बीघा 2 बिस्वा, हीरावास, धुणी, संजय कॉलोनी कच्ची बस्ती आदि में भी पट्टे में आ रही समस्या हेतु चर्चा की गई। बैठक में पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील, उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं अधिषाषी अधिकरी ललितसिंह देथा व पालिका के पार्षदगण उपस्थित रहें।