फतहनगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुरूवंदन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर के अखाड़ा मंदिर पर महन्त रामचन्द्रदास का शिष्यों ने पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। उदासी आश्रम पर भी सत्संग समेत अन्य कार्यक्रम किए गए। इंटाली के लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर चौक में गांव के सामूहिक बड़े बुजुर्ग पटेल पटवारियों द्वारा गांव में अमन-चैैन, अच्छी बारिश व सुख शांति हेतु हर वर्ष की भांति गुरु पूर्णिमा पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान पं. बद्री शंकर आमेटा,गिरधारी लाल पुष्करणा, बद्री शंकर मेनारिया, पन्नालाल पुष्करणा, भेरूलाल मेनारिया, मांगीलाल मेनारिया, गंगाराम जणवा, रामलाल जणवा, मोहनलाल खारोल, पूर्व सरपंच देवीलाल जोशी, जसराम पटेल, गहरीलाल जणवा, महेंद्र कुमार पुजारी, कालूलाल चौहान, गौरव अजमेरा, प्रेम शंकर पुष्करणा सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान अखाड़े के महंत राघव दास त्यागी का अनुयायियों द्वारा पूजन किया गया।