उदयपुर। श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज यहां सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथिग्रह में कावड यात्रा व एवं भव्य शोभा यात्रा के पत्रक का विमोचन श्री सुधीर पोद्दार के मुख्य आतिथ में सम्पन्न हुआ जिसमें विशिष्ठ अतिथि श्री लक्ष्मीकान्त जोशी, श्री हिम्मतलाल नागदा, श्री विक्रम मेनारिया थे ।
इस अवसर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा की तैयारी के लिये पुरे शहर में धार्मिक संगठनो व सामाजिक संगठनों से महाकाल कावड यात्रा एवं शोभायात्रा में भाग लेने हेतु अपील की है। इस अवसर पर समिति के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी, संयोजक मोहनलाल साहु, सह सहयोजक यशवन्त पालीवाल, गोपाल प्रजापत, सुधीर पोद्दार, हिम्मतलाल नागदा, विक्रम मेनारिया पंकज उपाध्याय, सुनिल त्रिपाठी, भैरूलाल गायरी, राजेश पुर्बिया महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा महिला सह संयोजक श्रीमती कुसुमलता शर्मा, श्रीमती संगीता व्यास सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर कावड यात्रा के संयोजक मोहनलाल साहु ने बताया कि कावड यात्रा की तैयार शुरू हो गई । श्री साहू ने बताया कि भगवान महाकाल की शोभायात्रा के साथ भव्य विशाल कावड यात्रा गंगाजी के चौथे पाये गंगोदभव, आयड से प्रातः 9.00 बजे निकाली जावेंगी । इस हेतु तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कावड यात्रा का मार्ग हर वर्ष की भांति गंगोद्भव आयड से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (राडाजी चौराहा), से महाकाल मंदिर रहेगा। दिनांक 14.07.2022 को प्रथम पूज्य श्री बोहरागणेश जी को पीले चावल व पत्रक अर्पित कर कावड यात्रा में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाने का आशिर्वाद लिया जायेगा । यह जानकारी श्री राजेश पुर्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
Home>>उदयपुर>>महाकाल कावड यात्रा व भव्य शोभायात्रा के पत्रक का विमोचन,भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावडयात्रा 25 जुलाई, 2022, सोमवार को
उदयपुर