फतहनगर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी के साझे में सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प कम्पोस्टेबल कैरी एवं बायोडिग्रेडेबल केरी आमजन में वितरण कर जनजागृति ओर स्वच्छ एवं हरित सर्वाेच्च भारत निर्माण संदेश रथ राबाउमावि फतहनगर पहुंचा ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हो गया है, उसका स्थाई समाधान कम्पोस्टेबल कैरी बैग निर्माण उदयपुर में मकई के स्टार्च से निर्माण ईजी फ्लक्स पॉलीमर साकरोदा में किया जाता है। रथ द्वारा अपील की गई कि कम्पोस्टेबल कैरी बैग उपयोग ले। इस तरह प्लास्टिक केरी नली के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल नली नारियल पानी विक्रेता को वितरण कर अपील की गई कि वे आगे इनका उपयोग करें।
रथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचा जहां पर 280 बालिकाओं को वक्ता जगदीशचन्द्र ने प्लास्टिक मुक्त फतहनगर का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन नाका मावली के प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा थे।