फतहनगर। यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में घूम रहे कोबरा का स्नैक केचर गोविंद सुथार ने रेस्क्यू किया।
स्कूली बच्चों ने सांप को देख कर शिक्षकों को बताया जिस पर स्नैक केचर गोविंद सुथार को बुलवाया गया जिसने मशक्कत करते हुए कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा तथा बच्चों को सांप के भय से मुक्त किया।