फतहनगर. श्रावण के पहले सोमवार को आज फतेहनगर क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर चला. दोपहर करीब 1:00 बजे शुरू हुई बारिश कभी तेज तो कभी धीमी गति से दोपहर बाद 3:00 बजे तक भी चलती रही. आज की बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया. क्षेत्र के जलाशयों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. चंगेडी के तालाब में पानी की अच्छी खासी आवक हो जाने से फतेहनगर की पेयजल समस्या के समाधान के आसार हैं. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर के चलते घरों में लगी ट्यूबेल भी रिचार्ज होने लगी है.