फतहनगर. सोमवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद नदी नाले चल पड़े. चंगेडी गांव के बाहर बीका खेड़ा बवाल फैक्ट्री से पहले एनीकट पूरे वेग से छलक गया. चंगेरी निवासी दीपक पालीवाल ने बताया कि इस सीजन में यह एनीकट दूसरी बार छलका है. आज पानी की अच्छी आवक होने से पूरे वेग के साथ पानी एनीकट से निकलकर सड़क पर से होते हुए गुजरा. 2006 के बाद आज पहली बार पुनः ऐसा नजारा देखने को मिला. ओवरफ्लो एवं सड़क पर बहते पानी का नजारा देखने के लिए गांव के कई लोग शाम तक जुटे रहे. यह पानी जोयडा नदी में जाकर मिलता है.