मावली। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत कनिष्ठ सहायक गोदारा का चयन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में होने से विदाई दी गई।
कार्यालय स्टाफ द्वारा कनिष्ठ सहायक रमेश कुमारी गोदारा को विदाई दी गई। गोदारा का चयन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सुन्दरवास, गिर्वा उदयपुर में हो गया। विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रकाश चंद्र चौधरी, अंसार मौहम्मद काजी, मुकेश कुमार त्रिवेदी, आशिष कुमावत, सब्बीर हुसैन मैवाती, पवन कुमार नागौरी, चुन्नीलाल अहीर, द्वारकेश जोशी, राजेश कुमार मीणा, नारायण सिंह राठौड़, भगवत प्रसाद बुनकर, प्रहलाद पुरी गोस्वामी, व रमेश बड़गुर्जर सहित कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कनिष्ठ सहायक रमेश कुमारी गोदारा को तिलक लगा, उपरणा एवं श्री फल भेंट कर विदाई दी गई।