नई दिल्ली. चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में रेल भवन में केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तीत रेल लाईन के लोकार्पण हेतु आमंत्रित किया।
सांसद जोशी ने रेल मंत्री का मावली-बड़ीसादड़ी को 82 किलोमीटर का आमान परिवर्तन कार्य को त्वरित गति से पुर्ण करने के लिये आभार व्यक्त किया तथा इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ी का संचालन तथा इस आमान परिवर्तीत मार्ग का लोकार्पण रेलमंत्री के कर कमलों से किये जाने के आग्रह पर रेलमंत्री के द्वारा जुलाई माह के अन्त को किये जाने का प्रस्तावित किया हैं।
गौरतलब हैं की आजादी के बाद वर्षो से मावली बड़ीसादड़ी के आमान परिवर्तन तथा नीमच तथा बडीसादडी के मध्य रेलमार्ग हेतु क्षेत्रवासियों विगत कई दशकों की मांग चल रही थी, आजादी से पूर्व 1944 में पहली बार जब मावली से नीमच के लिये योजना बनी थी, उस समय केवल खेरोदा तक लाईन बिछाई गयी, फिर कानोड़ तथा 1945 में बड़ीसादडी तक लाईन बिछा दी गयी थी लेकिन मावली से नीमच तक की रेल लाईन का स्वप्न अधुरा रह गया था। 1984 के आस पास मावली बड़ीसादड़ी रेल को तत्कालीन सरकार द्वारा बन्द करने की अनुंशषा भी की गयी, उसके बाद मावली-बड़ीसादड़ी की रेल लाईन को कम महत्व का देखते हुये वहॉ पर केवल रेल बस चलाने की योजना बनायी तथा 2014 के आस पास तो रेल लाईन को बन्द करने एवं पटरी को समेटने की योजना बनने लगी थी।
मेवाड तथा मालवा के लिये एक कड़ी का कार्य करने वाले इस मावली-बड़ीसादड़ी-नीमच रेलमार्ग के लिये आजादी के पुर्व से लगाकर अब तक इसके लिये क्षेत्र की जनता ने कई मांगे की, प्रयास किये लेकिन प्रधानसेवक के रूप में कार्य करने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने क्षेत्रवासियों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए मावली बडीसादडी के आमान परिवर्तन को पुर्ण करवाने का कार्य किया तथा बडीसादडी से नीमच नयी रेल लाईन की स्वीकृती प्रदान की।
अतिअल्प समय में इस ट्रेक के आमान परिवर्तन से मावली, वल्लभनगर, बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्रों की बड़ीसादड़ी, डुंगला, कानोड़, भीण्डर, वल्लभनगर तथा मावली तहसीलों की सैकड़ो ग्राम पंचयतों में निवासरत लाखों की आबादी को आवागमन के लिये बेहतर, सुविधाजनक, सस्ता एवं सुरक्षित विकल्प मिल गया हैं तथा मालगाड़ीयों के परिवहन से भी इस क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे।
मावली बड़ीसादड़ी की रेलवे लाईन (82 कि.मी.) के विद्युतिकरण का कार्य भी प्रगति पर हैं तथा शीघ्र ही विद्युतिकरण भी पुर्ण हो जायेगा। इस मार्ग पर आने वाले स्टेशनों मावली जं., वल्लभनगर, खेरादा, भीण्डर, कानोड़, बान्सी-बोहेड़ा, बड़ीसादड़ी आदि का नवीनीकरण किया गया, विभिन्न आधारभूत यात्री सुविधाओं में वृद्धि की गयी हैं जिससे रेल से यात्रा करने वाले यात्री सुविधाजनक यात्रा का आनन्द ले सकें।
इसके साथ ही बड़ीसादड़ी-नीमच वाया छोटीसादड़ी (48 कि.मी.) नवीन विद्युतीकृत रेलमार्ग की स्वीकृति भी मोदी सरकार के द्वारा कर दि गयी हैं एवं रेल मंत्री द्वारा भूमि अधिग्रहण के आदेश जारी करवा दिये जिसमें कलक्टर एवं एस.डी.एम. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं, यह नवीन रेलमार्ग इस क्षेत्र को केन्द्र सरकार की बहुमूल्य सौगात है। इस सौगात को मेंवाड़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जायेगा। इस रेल लाईन के बनने से क्षेत्र के किसान, युवा, व्यापारी एवं आम जन रेल सेवा से जुड़ पायेंगे। इस नवीन रेलमार्ग में 7 मेजर ब्रिज तथा 57 माईनर ब्रिजों का निर्माण किया जायेगा तथा इसके अलावा बड़ीसादड़ी व नीमच के मध्य में चैनपुरिया, जलोदा जागीरा, बरवाडा गुर्जर, छोटीसादडी, नाराणी रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जायेगा।
इसके साथ ही सांसद जोशी ने मावली से मारवाड़ की मीटरगेज लाईन को भी आमान परिवर्तीत कर ब्रोडगेज में बदलने का आग्रह किया तथा मेवाड़वासियों की सुविधा के लिये कुछ ओर ट्रेनों के चलाये जाने का आग्रह किया।