फतहनगर। सांप का नाम सुनते ही भय पैदा होना आम बात है। उस पर भी यदि सामने सांप आ जाए तो हलक सूख जाता है लेकिन स्थानीय निवासी गोविंदलाल सुथार सांपों के भय से मुक्ति दिलाने के लिए वर्षों से लगा हुआ है। नगर ही नहीं अपितु आस पास के गांवों में भी यदि कहीं सांप को नियंत्रण करने में परेशानी आ रही होती है तो सुथार को याद किया जाता है। अनेकानेक जहरीले सांपों को पकड़ कर उनके भय से मुक्ति दिलाने का हूनर कोई गोविंदलाल सुथार से सीखें। शुक्रवार की देर रात्रि नाकोड़ा नगर में बस्ती क्षेत्र में घुस आए कोबरा का रेस्क्यू करने के लिए वहां के लोगों ने कॉल किया जिस पर तत्काल पहुंचे सुथार ने अपने सहयोगी के साथ सांप को पकड़ा तथा बस्ती क्षेत्र से जंगल में छोड़ा। जिस स्थान पर यह सांप पहुंचा वहां के लोगों ने कोबरा के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली। स्नैक केचर गोविंदलाल सुथार से चल दूरभाष नं.9929038118 पर सम्पर्क किया जा सकता है।