उदयपुर। श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा दिनांक 25 जुलाई, 2022 को निकाली जाने वाली कावड यात्रा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत सांय 6.00 बजे स्थानीय गंगाजी के चाथे पाये गंगोदभव कुण्ड पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम सिखवाल, विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण चौधरी, हिम्मतलाल नागदा, नाथु महाराज, एच.आर. पालीवाल, मनोहर चौधरी, प्रेम रावत, सुरेश रावत, उपस्थित थे।
इस अवसर श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा संयोजक मोहनलाल साहु सह संयोजक भंवर चौधरी ने बताया कि भगवान श्री महाकाल की श्रावण मास में निकाली जाने वाली कावड यात्रा दिनांक 25.7.2022 को प्रातः 9.00 बजे गंगोदभव कुण्ड से श्री महाकाल मंदिर के लिये प्रस्थान करेगी । इस अवसर पर श्री शर्मा ने गंगा आरती में उपस्थित समस्त भक्तजन का स्वागत किया एवं 25 तारीख को निकाली जाने वाली कावड यात्रा में भाग लेने हतु आमंत्रित किया । इस अवसर पर उपस्थित भक्तजनों को कावड यात्रा के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया ।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति की महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, सह सयोजक श्रीमती कुसुम शर्मा ने बताया कि इस बार कावड यात्रा दिनांक 25 जुलाई, को प्रातः 9 बजे रवाना होकर अपने निश्चित मार्ग गंगोद्भव आयड से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (राडाजी चौराहा), से महाकाल मंदिर रहेगा।
इस अवसर गंगा आरती में सुभाष नागला, ओम जोशी, कैलाश चन्द्र नागदासंगीता व्यास, मंजु त्रिपाठी, रेखा पालीवाल, उषा चौधरी, श्यामा शर्मा दिव्या जोशी, मोनिका जोशी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे। यह जानकारी श्री राजेश पुर्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
Home>>उदयपुर>>गंगाजी के चौथे पाये गंगोद्भव कुण्ड पर गंगा आरती में हर हर महादेव, हर गंगे से गुजांयमान हुआ गंगोदभव कुण्ड,गंगोदभव कुण्ड पर उमडे श्रद्धा के स्वर,भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावड यात्रा सोमवार को
उदयपुर