उदयपुर। कलक्टर ताराचंद मीणा रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बेहद गंभीर दिखे। शनिवार को हुई परीक्षा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और यहां पर विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, दी जा रही सुविधाओं और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व अन्य प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होंने भूपालपुरा, अम्बामाता, नगर निगम कार्यालय के पास, बेदला, भुवाना, बस स्टैंड उदिया पोल, रेती अस्थाई बस स्टेंड सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अभ्यर्थियों के आवास, भोजन, परिवहन आदि की व्यवस्थाएं देखी। कई जगह परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।