Home>>उदयपुर>>25 जुलाई से 30 जुलाई तक डिस्कॉम मनाएगा ऊर्जा महोत्सव,प्रधानमंत्री से लाभार्थियों के संवाद हेतु प्रदेश से उदयपुर जिले का चयन
उदयपुर

25 जुलाई से 30 जुलाई तक डिस्कॉम मनाएगा ऊर्जा महोत्सव,प्रधानमंत्री से लाभार्थियों के संवाद हेतु प्रदेश से उदयपुर जिले का चयन

उदयपुर 23 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित होने वाले ऊर्जा महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिले के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के आर मीणा ने बताया कि विद्युत क्षेत्र में हुई प्रगति और वर्ष 2047 तक की आकांक्षाओं पर आयोजित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में 29 जुलाई को झाडोल पंचायत समिति सभागार एवं दिनांक 30 जुलाई को सलूंबर पंचायत समिति सभागार में ऊर्जा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय जिला प्रमुख, स्थानीय विधायक पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी भाग लेंगे। ऊर्जा महोत्सव में सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण सौभाग्य योजना दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थी भाग लेंगे। जिला प्रशासन एवं ऊर्जा विभाग के सामूहिक प्रयास से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम’ के तहत लाभान्वित ग्रामीणों से प्रधानमंत्री 30 जुलाई को एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं लाभान्वित ग्रामीणों से संवाद  करेंगे। राजस्थान प्रदेश में प्रधानमंत्री से संवाद हेतु उदयपुर जिले का चयन किया गया है।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!