उदयपुर.
ड्राप आउट विद्यार्थियों के मामले में कलक्टर ताराचन्द मीणा हुए गंभीर,कहा-विद्यार्थियों को स्कूलों से जोड़ना ही काफी नहीं,विद्यार्थियों को सत्रांत तक बनाये रखना जरूरी.
CDEO ने कहा- कलक्टर के निर्देश के बाद सर्वे में अब तक 11 हजार बच्चे स्कूल से दूर,कलक्टर ने मांगी नहीं जुड़े बच्चों 11 हज़ार की सूची मांगी.सूची उपलब्ध न होने पर कलक्टर ने जताई नाराजगी.कहा-28 तक हर हाल में उपलब्ध करावें ब्लॉक और गांव वार बच्चों की सूची.कहा-शत प्रतिशत बच्चो को स्कूलों से जोड़े.पालनहार योग्य बच्चों को योजना से जोड़े.बाल श्रम से रेस्क्यू बच्चों को हर हाल में योजना से जोड़े और 28 तक संस्था प्रधानों से प्रमाण पत्र ले कि कोई भी पात्र बच्चा नहीं रहा वंचित.