फतहनगर। क्षेत्रीय भ्रमण दौरान कलक्टर मीणा ने मेड़ता स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया और विद्यालय में संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों के हित में सरकार की ओर से दी जाने वाली हर संभव सहायता व सुविधाओं को समय पर उपलब्ध कराने, शैक्षिक उन्नयन के साथ शिक्षा में नवाचार करने, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने आदि निर्देश विद्यालय प्रबंध को प्रदान किए। विद्यालय प्रभारी ने कलक्टर का स्वागत कर स्कूली गतिविधियों एवं उपब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। मेडता में आयोजित जनसुनवाई एवं विद्यालय निरीक्षण के दौरान मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी भी मौजूद रहे।