फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में अवाप्त शुदा भूमि का नियमन करवाने हेतु पालिका में नेता प्रतिपक्ष मनोहर लाल त्रिपाठी एवं पार्षद नरेश जाट ने पूर्व विधायक एवं प्रधान मावली पुष्कर लाल डांगी के निर्देशानुसार जयपुर में आज स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश कुमार से भेंटकर उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र सौंपा।
त्रिपाठी ने अतिरिक्त निदेशक को बताया कि इस जमीन पर मकानों तथा व्यावसायिक दुकानों का निर्माण हो चुका है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान इन लोगों को पट्टे देकर राहत दी जा सके। अतिरिक्त निदेशक ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है।
स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश कुमार ने 6 जुलाई 2022 को पालिका को इस जमीन के संदर्भ में दस्तावेज भेजे जाने हेतु पत्र लिखा था। इस पत्र के प्रत्युत्तर में पालिका ने 20 जुलाई को चाहे गए दस्तावेजों की जानकारी भी मुहैया करवा दी थी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>अवाप्त शुदा जमीन के नियमन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने की अतिरिक्त निदेशक से भेंट
फतहनगर - सनवाड