चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के म.नं. 33-डी बापु नगर सेंथी, चित्तौड़गढ़ (राज.) निवासी श्रीमती मैना भट्ट पति श्री शेलेन्द्र भट्ट को गंभीर बीमारी के ऑपरेशन के लिये 300000 रू. (तीन लाख रू.) सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सैद्धांतिक मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राषि जारी की है।