Home>>उदयपुर>>सज्जनगढ़ अभयारण्य एवं जैविक उद्यान 8 को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे
उदयपुर

सज्जनगढ़ अभयारण्य एवं जैविक उद्यान 8 को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे

उदयपुर, 6 अगस्त/शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ व जैविक उद्यान मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत सोमवार 8 अगस्त को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। सहायक वन संरक्षक ने बताया कि वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ के मानसून पैलेस के निकट स्थित मजार पर जायरिन का जियारत हेतु आना-जाना लगा रहेगा, इसके चलते व्यवस्था बनाये रखने के कारण यहां सोमवार को पर्यटकों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!