उदयपुर। जिले में पुलिस द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है। एसपी विकास शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और उपाधीक्षक कैलाश कँवर राठौड़ के निर्देशन में डबोक थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास द्वारा टीम का गठन कर अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए राजी का गुडा में एक जेसीबी मशीन, एक ट्रेक्टर, एक कम्प्रेसर मशीन को जब्त किया गया। इन वाहनों के चालक, मालिक एवं अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है एवं अग्रिम अनुसन्धान और कार्रवाई जारी है।