उदयपुर। कोरोना के ताण्डव को याद करते ही जेहन में मौतों का वो मंजर याद आ जाता है जब शमशान में अनवरत लाशें जला करती थी। अब एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उदयपुर में धीरे-धीरे केसों में इजाफा देखा जा रहा है। सोमवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 932 में से 60 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 56 मरीज हैं। 37 नए केस हैं जबकि नजदीकी सम्पर्क वाले 18,एक कोरोना वॉरियर्स एवं 4 केस ग्रामीण क्षेत्र से हैं।