फतहनगर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फतेहनगर में सोमवार को प्रबुद्ध जन नागरिकों की गोष्टी हुई जिसमें विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव ओम प्रकाश सुखवाल मुख्य वक्ता थे। साथ में विद्या निकेतन फतहनगर के प्रबंध समिति के सचिव मांगीलाल सांखला मुख्य अतिथि थे। मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सुखवाल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश अमृत महोत्सव स्वराज 75 के नाम से पूरे भारत भर में कार्यक्रम चल रहे हैं एवं गुमनाम वीर बलिदानी जिनका आजादी में विशेष योगदान रहा था ऐसे गुमनाम वीर बलिदानियो की गौरव गाथा को हमारी आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए। अनेक क्रांतिकारियों जैसे सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीर सावरकर, सुखराम आदि की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मावली विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य सुरेश आमेटा, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदेसरा के प्रधानाचार्य जयशंकर जाट, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ के प्रधानाचार्य तुलसीराम लोहार, विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जीनगर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 75 संख्या उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अमरचंद लोहार ने किया व आभार प्रदर्शन गजेंद्र सिंह राजपूत ने किया।
फतहनगर - सनवाड