फतहनगर। मालवा-मेवाड़-मारवाड़ का अब संगम होने वाला हैं क्योंकि मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन पूर्ण हो गया हैं, बड़ीसादड़ी-नीमच नवीन रेलमार्ग के कार्य को गति मिल गयी हैं तथा भूमि अधिग्रहण कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं। इसके साथ ही मावली-मारवाड़ के आमान परिवर्तन का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा, यह बात सांसद जोशी ने आज रेल भवन में केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट के बाद कही।
सांसद जोशी ने आज रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में शिष्टाचार भेंट की तथा मावली-बड़ीसादड़ी के आमान परिवर्तन के लोकार्पण के लिये बड़ीसादड़ी पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा संसदीय क्षेत्र के लिये अतिआवश्यक मार्ग मावली-मारवाड़ के आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति के लिये चर्चा की।
इसके साथ ही सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये आवश्यक महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के चलाये जाने की आवश्यकता को बताया कि मेवाड़ के क्षेत्र से उदयपुर योगनगरी ऋषिकेष ट्रेन को प्रतिदिन करने, उदयपुर से जगन्नाथ पुरी के लिये ट्रेन, उदयपुर से कटरा मॉ वैष्णोदेवी के लिये वाया अमृतसर व्यासजी ट्रेन, सियालदाह अजमेर का उदयपुर तक विस्तार तथा इन्दौर जोधपुर का बालोतरा श्रीनाकोड़ा तक विस्तार किये जाने का आग्रह किया।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के लिये यात्रियों की संख्या एवं आवश्यकता को देखते हुये कुछ स्टोपेज के लिये भी मांग की।
सांसद जोशी ने रेल मंत्री से उदयपुर अहमदाबाद के आमान परिवर्तन के पुर्ण होने पर इसका शीघ्र ही लोकार्पण करने तथा अहमदाबाद से वाया उदयपुर होते हुये अजमेर व कोटा तक एवं अहमदाबाद तक टर्मिनेट होने वाली रेलगाड़ियों को विस्तारित करने की आवश्यकता को बताया।
इसके साथ ही कोटा-रावतभाटा-भेंसरोड़गढ़-बेंगू-नीमच रेल लाईन के लिये सर्वे तथा प्रतापगढ़ के लिये रेल मार्ग के लिये भी चर्चा की।
इस दौरान सांसद जोशी ने सांवलिया सेठ की तस्वीर एवं सांवलिया सेठ का प्रसाद मंत्री को भेंट किया।
चित्तौडगढ़