उदयपुर. उदयपुर जिले में कोरोना धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को 60 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज मंगलवार को एक दर्जन का इजाफा हो कर पॉजिटिव का आंकड़ा 72 पहुंच गया. इसमें 50 रोगी शहरी क्षेत्र के हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 22 रोगी शामिल है. शहरी एवं ग्रामीण दोनों में 48 रोगी नए हैं. चार कोरोनावारियर्स भी इसकी चपेट में आए हैं.