अजमेर। संसदीय क्षेत्र चित्तौड़ के सांसद सी.पी.जोशी आज अजमेर में उ.प.रेलवे के डीआरएम एन.के.परसुरामका से मिले।
सांसद का रेलवे के अधिकारियों ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान भी किया। डीआरएम से मिलकर जोशी ने रेलवे के लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित विभिन्न विषयों एवं बड़ीसादड़ी-उदयपुर ट्रेन के दूसरे फेरे के संचालन के बारे में चर्चा की। 15 अगस्त से शुरू होगा दुसरा फेरा।
चित्तौडगढ़