उदयपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में उदयपुर जिला मुख्यालय पर हर घर तिरंगा महोत्सव रेलवे ट्रेनिंग मैदान पर मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इस आयोजन के तहत 11 अगस्त को छात्र-छात्राओं द्वारा रिहर्सल तथा 12 अगस्त को सुबह 10 बजे जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।
Home>>उदयपुर>>उदयपुर जिला मुख्यालय पर 12 को मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव, जिलेभर से 10 हजार विद्यार्थी लेंगे भाग
उदयपुर