उदयपुर । स्वायत्त शासन विभाग ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर गलत पट्टे जारी करने पर फतहनगर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और कनिष्ठ लिपिक को निलम्बित कर दिया। मामले में कांग्रेस पार्षद ने सरकार को गलत पट्टे जारी करने की शिकायत की थी। जानकारी के अनुसानर नगर पालिका फतहनगर के अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह देथा, कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र कुमार और कनिष्ठ लिपिक ललितेन्द्र शर्मा के खिलाफ नियम विरूद्ध पट्टे जारी करने पर अनुशानिक कार्यवाही चल रही थी। इसी को देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग गुरूवार को एक आदेश जारी कर तीनों को निलम्बित कर दिया। फतहनगर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद नरेश जाट ने सरकार से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि इन तीनों ने मिलकर रास्ते के पट्टे जारी कर दिए। नगर पालिका की दुकान के छत सहित पट्टे जारी कर दिए। साथ ही रजिस्ट्री में कुछ ओर साईज है और पट्टे अलग साईज के जारी कर दिए जिसको लेकर कार्यवाही की मांग की थी। इस पर विभाग ने जांच की और जांच के दौरान ही निलम्बित कर दिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>गलत पट्टे बनाने में फतेहनगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और बाबू निलंबित
फतहनगर - सनवाड