उदयपुर 09 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले में भारतीय झंडा संहिता के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर वासियों से आह्वान किया है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घरों पर लगाए गए झंडे यदि अभी तक लगे हुए है तो उन्हें सम्मानपूर्वक हटाना सुनिश्चित करे। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड व विकास अधिकारियों को *भारतीय झंडा संहिता* के नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया गया था लेकिन आज दिनांक तक कई घरों व वाहनों पर तिरंगा फहरा रहा है जो *भारतीय झंडा संहिता* के नियमों का उल्लंघन है।
–000–